अन्‍य

तीनो फिल्टर प्लान्ट का संचालन एवं संधारण आगामी 5 साल तक अमृत मिशन एजेंसी करेंगी…

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन के अंतर्गत नगर निगम के 24 एमएलडी 42 एमएलडी और 11 एमएलडी इंटरवेल फिल्टर प्लांट को आज महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने जलकार्य प्रभारी संजय कोहले व अधिकारियो के मौजूदगी में एजेंसी लक्ष्मी इंजीनियरिंग के मनोज सिंह को पांच साल के लिए संधारण कार्य और संचालन हेतु आदेश पत्र सौप कर जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में घण्टे भर से अधिक चली,बैठक में शहर में पेयजल की दिक्कत न हो इस विषय पर काफी लंबी चर्चा हुई। एजेंसी को संचालन हेतु हैंड ओवर करने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा अमृत मिशन प्लान के तहत के मुताबिक सुचारू रूप से संचालन करने के दिये निर्देश ।इस दौरान बैठक में लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,दीपक साहू,भोला महोविया,नोडल अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,उपअभियंता मोहित मरकाम,एजेंसी के मनोज सिंह,कपीस दीक्षित के अलावा आदि मौजूद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
11:49