
मोतीपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया
दुर्ग / पाटन ब्लाक में मोतीपुर में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक राजेंद्र बारले और उनके पुत्र प्रभात बारले के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल मृतक राजेंद्र की पत्नी और पुत्री के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती, 18 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुर्ग में कर सकते हैं आवेदन
दुर्ग / जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था। परियोजना अधिकारी ने बताया जारी विज्ञप्ति में राजीव नगर केन्द्र क्रं. 04, वार्ड क्रं. 04 को राजीव नगर केन्द्र क्रं. 04, वार्ड क्रं. 02 पढ़ा जावे। इच्छुक आवेदिका द्वारा 18 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना, दुर्ग (पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर, महिला एवं बाल विकास विभाग, दुर्ग) में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किये जाएंगे।
जिला पंचायत की बैठक 10 जुलाई को
दुर्ग / जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2023 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में एजेंण्डावार समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
जिला पंचायत समान्य सभा की बैठक 10 जुलाई को
दुर्ग / जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2023 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में एजेंण्डावार समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे