छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

इवीएम और व्हीव्हीपेट का एफ.एल.सी. कार्य सम्पन्न

दुर्ग / आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार इवीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी का कार्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में 10 जून 2023 से 28 जून 2023 तक इवीएम और व्हीव्हीपेट वेयरहाउस दुर्ग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत ईसीआईएल इंजीनियर्स द्वारा संपादित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के.दुबे के अनुसार जिले में कुल 3434 बीयू, 2079 सीयू एवं 2279 व्हीव्हीपेट मशीनों का एफएलसी कार्य किया गया। आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों की उपस्थिति में 27 एवं 28 जून 2023 को कुल एफएलसी ओके मशीनों का 1 प्रतिशत मशीनों में लोड टेस्ट, कुल एफएलसी ओके 1 प्रतिशत मशीनों में 1200 वोट, कुल एफएलसी ओके 2 प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट तथा पुनः कुल एफएलसी ओके 2 प्रतिशत मशीनों में 500 वोट कास्ट कर मॉकपोल का कार्य किया गया।

प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के लिए तीन माह प्रशिक्षण का आयोजन

दुर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना (बैंक परिवर्तित) में 50 हजार रूपये तक के ऋण एवं 50 प्रतिशत अनुदान अधिकत्तम 10 हजार रूपये दिये जाने हेतु जिले के 750 ईकाई का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस हेतु आवेदक को बेकरी व्यवसाय, चाट दुकान, ब्युटी पार्लर, चाय दुकान, लॉण्ड्री कार्य, इलेक्ट्रीक दुकान, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, वेल्डिंग दुकान, सायकल मरम्मत, मोमबत्ती निर्माण, फोटोकापी मशीन दुकान इत्यादि वैद्य गतिविधियों के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से सिपेट रायपुर में मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डींग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक एक्सटूशन एवं मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक ग्लो मोडडींग का 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस हेतु दुर्ग जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लर्निंग लाइसेंस धारी आवेदक जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्ट्रीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति वर्ग (तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हो), शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम प्रमाण पत्र 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण, आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग कलेक्टर परिसर, कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। संपर्क हेतु कार्यालय का दूरभाष नंबर 07882323450 है। उपरोक्त पात्रता रखने वाले आवेदक प्रशिक्षण हेतु 14 जुलाई 2023 तक एवं ऋण प्राप्त करने वाले आवेदकों के लिये 30 नवंबर 2023 तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।

दिव्यांग एवं तृतीय लिंग मतदाताओं का भी होगा पंजीयन

दुर्ग / आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीयन की कार्यवाही किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के.दुबे ने बताया कि समाज कल्याण विभाग दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5977 दिव्यांग मतदाओं का पंजीकरण किया जा चुका है।

शेष दिव्यांगजनों को चिन्हांकित करने एवं उनके मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही भी समयावधि में पूर्ण किया जायेगा। तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 61 तृतीय लिंग मतदाताओं का पंजीकरण किया जा चुका है। शेष तृतीय लिंग नागरिकों को चिन्हांकित करने एवं उनके मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही भी समयावधि में पूर्ण करने कहा गया है। इसके अतिरिक्त छूटे हुए दिव्यांग जन एवं तृतीय लिंग समुदाय के नागरिक https://voters.eci.gov.in/ या वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से स्वयं अथवा संबंधित तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में उपस्थित होकर मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button