Life Hacks: कीट-पतंगों ने कर दिया है जीना हराम, जानिए इस मुसीबत का अचूक समाधान!

Moths Inside Your House: देशभर में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है लेकिन इस दौरान कई दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं. मानसून में रात के समय घर में कीट-पतंगों का कब्जा हो जाता है. इससे छुटकारा पाना हर किसी के लिए बेहद मुश्किल होता है. ये छोटे जीव रात में उड़कर लाइट की सोर्स की ओर भागते हैं और कई बार ये आपके शरीर जैसे कान और नाक में भी घुस जाते हैं. अगर आप रात के समय अपने घर से कीट-पतंगों को दूर करने के उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो यहां बताएं जा रहे कुछ यूनिक टेक्निक्स आपके काम आ सकते हैं.
1. रात में बंद करे दें लाइट
कीट-पतंगों से छुटकारा पाने के लिए रात के वक्त लाइट बंद करके सो जाएं. क्योंकि ये कीट रोशनी की ओर जल्दी आते हैं. अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो कमरे की रौशनी थोड़ी कम कर दें. ऐसा करने से कीट पतंगे कम आते हैं. घर में घुसने के लिए ये कीडे़ खिड़की और दरवाजों से होकर आते हैं. शाम के वक्त से ही खिड़की-दरवाजे बंद करके रख दें. इसके बाद कीड़े जल्दी घर में दाखिल नहीं होंगे.
2. होममेड कैंडल आएगी काम
कीट-पतंगे आपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आते हैं. इनका पहला हमला घर के खाने पर होता है. इसके साथ ही ये गंदी जगहों को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं. इसलिए, घर की सफाई का ध्यान रखें. इससे इन कीड़ों की तादाद कम होगी. आपको बता दें कि इस कीड़ों से छुटकारा दिलाने में होममेड कैंडल काफी कारगर हो सकती है. हालांकि, इसे बनाते हुए आप इसमें लैवेंडर और पेपरमिंट मिला लें तो ये नुस्खा और कारगर हो जाएगा.
3. ये भी करें ट्राई
यूकेलिप्टस, सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल और लेमन जूस की दस-दस बूंदे लेकर एक रुमफ्रेशनर तैयार कर सकते हैं. इस मिक्सचर को एक स्प्रे बॉटल में लेकर पूरे घर में छिड़काव कर दें. ऐसा करने से घर से सभी कीड़े भाग जाएंगे क्योंकि इसकी खुश्बू कीड़ों को एकदम पसंद नहीं आती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे