Jobsकैरियररोजगार

PSC RAS 2023 : 905 पदों पर निकली भर्ती, एसडीएम से तहसीलदार तक बनने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन

RPSC RAS 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 (RAS/RTS Exam) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान आरएएस 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू होगी और अंतिम तिथि 31 जुलाई है. RPSC RAS के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करना है.

RPSC RAS परीक्षा 2023 कुल 905 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें 363 वैकेंसी राज्य सेवा और शेष 625 वैकेंसी अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. राजस्थान सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आयु सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी नीचे चेक कर सकते हैं.

RPSC RAS 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आरपीएससी आरएएस 2023 के लिए आवेदन शुरू होगा- 1 जुलाई 2023
  • आरपीएससी आरएएस 2023 के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2023

आरपीएससी आरएएस 2023 परीक्षा 2023 – 2023

RPSC RAS 2023 : उम्र सीमा

    • गैजेटेड पोस्ट-21 से 40 साल
    • नॉन गैजेटेड पोस्ट-25 से 45 साल

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ ओबीसी (CL): Rs 350/-
  • ओबीसी (NCL)/ EWS: Rs 250/-
  • एससी/ एसटी एवं टीएसपी एससी/ एसटी: Rs 150/-

कितनी मिलेगी सैलरी

सेवा आरपीएससी आरएएस सैलरी
राजस्थान कॉमर्शियल टैक्स सर्विस, टूरिज्म सर्विस, जेल सर्विस, को-ऑपरेटिव सर्विस सहित अन्य 40000-45500
राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और महिला एवं बाल विकास सेवा 61000-66000
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सेवा, तहसीलदार सेवा, राजस्थान एम्प्लायमेंट सबॉर्डिनेट सेवा व अन्य 35500-42500

राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा नोटिफिकेशन 2023

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button