आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास हेतु तीसरा विकल्प: संजीव झा
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को प्रदेश स्तरीय भव्य रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली में शामिल होने 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान बिलासपुर पहुचेंगे। जिसको लेकर दुर्ग जिले के आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है।
रैली की सफलता हेतु पार्टी के पदाधिकारी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक कर बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करने की रणनीति तैयार कर रहे है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के विधायक और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा दुर्ग ग्रामीण पार्टी कार्यालय पहुचे, जहां उनका पदाधिकारियों ने फुल माला और गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा उपस्थित कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते नजर आये, वही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियों के कार्यों को देख चुकी है, अब इस बार छत्तीसगढ़ की जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है, इसलिए इस विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है |
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे