
जिले में अब तक 140.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 1 जून से 28 जून तक 140.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 243.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 46.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 183.3 मिमी, तहसील धमधा में 69.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 155.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 152.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 28 जून को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, तहसील धमधा में 6.3 मिमी, तहसील पाटन में 19.0 मिमी, तहसील बोरी में 8.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 12.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 13.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
एम-3 मॉडल ईवीएम का उपयोग निर्वाचनों में पहले भी हो चुका है
दुर्ग / जिले में आज एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को भ्रामक बताते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के.दुबे ने बताया है कि विधानसभा चुनाव में पहली बार एम-3 मॉडल ईवीएम का उपयोग नही हो रहा है। इसके पूर्व निर्वाचनों में भी एम-3 मॉडल ईवीएम का उपयोग हो चुका है। उन्होंने खबर का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रकाशित समाचार में वर्णित तथ्यों के सम्बंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से कोई विज्ञप्ति जारी नही की गई है।
सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय प्रतिबंधित
दुर्ग / अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि दुर्ग ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है। ज्ञात हो कि उक्त किस्म बीज के लाट नम्बर ओ सी.टी.-22-34-42-2-एफ आई का छ. ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा नमूना लिया गया है, जिसमे 50 प्रतिशत अंकुरण में कमी पाई गई है। परीक्षण के आधार पर अंकुरण में कमी के कारण बीज अमानक स्तर का पाया गया है। अतएव जिले में उक्त किस्म के बीज का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 10 कार्याे के लिए 29 लाख 97 हजार 613 रूपए स्वीकृत’
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए नगर निगम भिलाई अंतर्गत 10 कार्याे के लिए 29 लाख 97 हजार 613 रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोकसभा सांसद विजय बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्याे का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रूपए, वार्ड क्रमांक 27 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, शांति नगर वार्ड क्रमांक 15 में मंच निर्माण प्रजापति भवन के पास के लिए 2 लाख 98 हजार 789 रुपए, वृंदा नगर वार्ड क्रमांक 29 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 25 में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 369 रुपए, वार्ड क्रमांक 26 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, सूर्या विहार वार्ड क्रमांक 2 में यात्री प्रतीक्षालय के लिए 3 लाख, वार्ड क्रमांक 4 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 11 में दो नग बोर खनन इंद्रजीत घर के पास के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 17 में दो नग बोरिंग एवं पंप शेट के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे