
दुर्ग – दुर्ग बायपास टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से टोल टैक्स लिए जाने से गुस्साये कांग्रेसियों ने तोड़फोड़ किया है। दरअसल एक दिन पूर्व भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के टोलनाका से गुजरने के दौरान फ़ास्टैग के काम नहीं करने के बाद टोल कर्मियों ने उनसे नगद भुगतान पर दुगना पैसा भरने को कहा, जिसको लेकर टोलकर्मियों से उनका जमकर विवाद हो गया।
इस बात की खबर लगते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फ़ैल गया, जिसके बाद दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल समेत दुर्ग के कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर स्थानीय लोगो की गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री किये जाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
अभी मामला चल ही रहा था कि भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ टोलकर्मियों का फिर से विवाद हो गया, जिस बात से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शाम 6 बजे टोल नाके पर चक्काजाम का एलान कर शाम को बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम लोग धरना देने पहुंच गए। जिसके बाद वाद-विवाद के चलते नाराज कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा करते हुए आम लोगों के साथ मिलकर टोल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ के साथ-साथ वहां रखे सामानों को भी तोड़ दिया।
इस हंगामे की वजह से करीब 2 घंटे तक रायपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबे कतारें लगी गई । ये हंगामा शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक चलता रहा।
मौके पर पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास में लगी रही। बड़ी जद्दोजहद के बाद रात 8 बजे के आस-पास कांग्रेसी शांत हुए और मुकेश चंद्राकर ने चेतावनी देते हुए 3 दिन का समय देते हुए कहा है कि यदि तीन दिन में ये व्यवस्था नहीं सुधरती है, तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे।
आइए सुनते हैं क्या कहा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने
पूर्व अध्यक्ष दुर्ग जिला युवक कांग्रेस से अयूब खान
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे