छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईरायपुर

विद्युत कर्मियों ने सीखे सुरक्षित ढंग से कार्य करने के तरीके…

उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा देने एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना जरुरी: मुख्य अभियंता

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत बालोद संभाग में मैदानी अमलों को सुरक्षा तकनीकों से अपडेट करने हेतु ‘‘विद्युत सुरक्षा कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि आपकी सुरक्षा आपके परिवार, समाज, कंपनी और आपके स्वयं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए स्वयं की सुरक्षा आपकी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिये। जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर पाएंगे।

कार्यशाला में उपस्थित पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता डब्ल्यू.आर.वानखेड़े ने अपने कार्यकाल के दीर्घकालिक अनुभवों को साझा करते हुए तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षात्मक ढंग से कार्य करने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यषाला में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं विद्युत सुरक्षा अधिकारी एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे, सहायक अभियंता एच.के.यादव ने भी कर्मचारियों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने के गुर बताये।

आयोजित कार्यशाला में बालोद संभाग के सभी तकनीकी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में विद्युत कर्मियों को लाइन में कार्य करते समय यह मानकर चलने की समझाइश दी गई कि जब तक आप परमिट लेकर लाइन डिस्चार्ज और अर्थ ना कर लें तब तक लाइन को चालू मानें। क्षेत्र में स्थित दुर्घटना जन्य लाइनों की जानकारी अपने सहायक/कनिष्ठ अभियंता को देकर उनके शीघ्र सुधार हेतु कार्यवाही करने के भी आवश्यक निर्देश दिए ताकि बाहरी व्यक्ति भी दुर्घटना ग्रस्त ना हो।

कार्यशाला में उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफटी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा भी अपने अनुभव एवं कार्य के दौरान आने वाले समस्याओं को साझा किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता एच.के.हिरवानी एवं सुश्री धनेश्वरी तथा कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button