दुर्ग / दुर्ग जिले के सभी विकासखण्डों के शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उत्सव में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। दुर्ग विधायक अरूण वोरा एवं नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तितुरडीह एवं सेजस शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपक नगर दुर्ग में उपस्थित हुए। उनके द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश एवं साईकिल छात्रों को वितरित किया गया।
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल एवं सांख्यिकी अधिकारी अमित घोष विकासखण्ड पाटन के शासकीय उच्च.मा.शाला सेजस जामगॉव आर एवं सेजस रानीतराई शाला में उपस्थित हुए हैं। इनके द्वारा बच्चों को निः शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश एवं साइकिल का वितरण किया गया। जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय का भेंडसर, डांडेसरा एवं गनियारी के शाला में उपस्थित हुए। विवेक शर्मा तथा आई.के. रामटेके (ए.पी.सी.) द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला गयाबाई उरला तथा अंग्रेजी माध्यम शाला सरदार वल्लभ भाई पटेल शाला में उपस्थित हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार सभी नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा गुलाल लगााकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा बच्चों की आरती उतारी गई। सभी शालाओं में बच्चों की उपस्थिति संतोष जनक थी। सभी प्राथमिक शालाओं में स्लेट, पट्टी, पेंसिल का वितरण किया गया।
शाला प्रवेशोत्सव विकासखण्ड पाटन में दीपावली के तर्ज पर मनाया गया तथा जनप्रतिनिधियों एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकता, नवयुवक मंडल महिला मंडल, पालकों को आमंत्रित किया गया। शाला प्रवेशी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी, स्कूल आने वाले सभी बच्चे खुश थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे