
Gold Rate: सोने और चांदी में निवेश के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल चल रहा है. पिछले 4 दिनों तक सोने-चांदी के भाव में गिरावट के बाद आज इसकी कीमत स्थिर है. झाररखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,700 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,490 रुपए तय की गई है.
सोना के भाव स्थिर
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज कोई हलचल नहीं देखी गई. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 55,700 रुपए बिका था. आज भी इसकी कीमत 55,700 रुपए तय की गई है. यानी दाम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,490 रुपए के भाव से खरीदा था. आज इसकी कीमत 58,490 रुपए तय की गई है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे