businessव्यापार

Gold Rate: चार दिन की गिरावट के बाद सोने और चांदी के भाव आज स्थिर….

Gold Rate: सोने और चांदी में निवेश के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल चल रहा है. पिछले 4 दिनों तक सोने-चांदी के भाव में गिरावट के बाद आज इसकी कीमत स्थिर है. झाररखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,700 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,490 रुपए तय की गई है.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. प्रति किलो चांदी की दर में आज कोई हलचल नहीं हुई. आज चांदी प्रति किलो 74,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. कल (रविवार) शाम भी चांदी 75,500 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोना के भाव स्थिर

मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज कोई हलचल नहीं देखी गई. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 55,700 रुपए बिका था. आज भी इसकी कीमत 55,700 रुपए तय की गई है. यानी दाम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,490 रुपए के भाव से खरीदा था. आज इसकी कीमत 58,490 रुपए तय की गई है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button