छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसंघ से लेकर भाजपा तक पार्टी में निष्ठा से कार्य करने वाले विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि

भिलाई- भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा आयोजित जनसंघ से लेकर भाजपा तक पार्टी में निष्ठा से कार्य करने वाले विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि सियान सदन नेहरू नगर में अर्पित की गई। जिसमें स्व भसीन जी के इष्ट मित्र एवं साथ में कार्य करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रुप भसीन जी की सुपुत्री दिव्या मक्कड़, आई पी मिश्रा, एम एम त्रिपाठी, सत्यनरायण अग्रवाल, राम स्वरूप साहू, चंदेश्वरी बांदे,ललिता पिल्ले, योगेंद्र सिंह, सुषमा धाम, एस के गुप्ता, रमेश ठाकुर एवम शंकर लाल देवांगन सहित सभा में उपस्थित अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्तियों तक के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त।

शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ब्रजेश बीजपुरिया ने कहां की स्वर्गीय विद्या रतन भसीन का निर्धन भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत दुखद है। उन्होंने 45 वर्ष पार्टी को समर्पित किया जिसमें उन्होंने जिले के विभिन्न पदों में रहे एवम महापौर और दो बार विधायक बने वह बड़े सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जैसा मधुर संबंध उनका समाज एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ था वैसा ही मधुर संबंध उनका अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ भी था। आई पी मिश्रा भावक श्रद्धांजलि देते हुए ने कहा कि समय-समय पर शिक्षा को लेकर एवं समाज सेवा को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ करता था एक अच्छे मित्र की तरह वह साथ रहे उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है।

केपी एस ग्रुप के डायरेक्टर एम एम त्रिपाठी नेवसिंग जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्या से भरे सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी मेरे सुख दुख के साथी रहे हैं ऐसे व्यक्ति जिसे विकास की मशीन कही जाती थी जिनको भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हर दिल में राज किया करते थे। आए हुए समस्त अतिथि गण का आभार व्यक्त करते हुए स्वर्गी विद्या रतन भसीन जी की सुपुत्री श्रीमती दिव्या मक्कड़ ने कहा कि जिस तरह पिताजी विकास को लेकर कार्य किया करते थे अब आप सबको को मिलकर इसे आगे बढ़ाते हुए विकास की गंगा बहानी हैं। विकास को लेकर पिताजी के सपनों को पूरा करना है इस दुख की घड़ी में आप सभी हमारे परिवार के साथ खड़े हैं उसके लिए मैं आप सब की आभारी हैं पिताजी नहीं रहे लेकिन आप सभी का साथ हमेशा रहेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जयप्रकाश यादव द्वारा किया गया।

जो कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शिव सागर मिश्रा, मिथला खिचरिया,महेश वर्मा, जय प्रकाश यादव, बिजेन्द्र सिंह, विजय जैसवाल,करण कनोजिया, भोजराज सिन्हा, दया सिंह, मुकेश अग्रवाल, वीणा चंद्राकर, रूपराम साहू राजेन्द्र सिंह,गजा नंद बंछोर,अशोक गुप्ता, विजय शुक्ल, शैलेन्द्र शेन्डे, सुषमा जेठानी, राजू गंघेल जागेश्वर सोनी, रमेश अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव,रवि कश्यप, कंचन सिंह, निर्मला यादव, अमित मिश्रा, रीतेश सिंह, विनय सेन, सुभाष शर्मा, मनीष पिपरोल, भूपेश द्राविड़ी, तुकेंद्र सिंह,नवीन सिंह,धर्मेन्द्र पांडे, शमीर अग्रवाल, दीपक रवाना.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button