स्मृति गृह निर्माण समिति में अरबों का घोटाला – मेहरबान सिंह
भिलाई : स्मृति नगर स्थित स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति एक बार फिर चर्चा में आ गई है, इस बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मृति गृह निर्माण समिति के खिलाफ मौर्चा खोला है, आपको बता दें, की हमेशा से भ्रष्टाचार और घोटालों की फाइल खोलने वाले मेहरबान सिंह ने इस बार समिति अध्यक्ष राजीव चौबे के खिलाफ मौर्चा खोला है, आपको बता दें कि लम्बे समय से स्मृति गृह निर्माण समिति में घोटाला हो रहा है।
जिसकी शिकायत समय समय पर होती रही है, लेकिन हर बार शिकायत, पता नहीं कैसे ठंडे बस्ते में चली जाती है, मेहरबान सिंह ने बताया कि राजीव चोबे के द्वारा EWS की जमीनों को गलत तरीके से बेचा है, मेहरबान सिंह ने बताया कि 2019 में भिलाई निगम आयुक्त ने सुपेला थाना को समिति के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही करने पत्र लिखा था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही समिति के खिलाफ नहीं की गई।
जिससे ये साफ़ हो जाता है की पहले बीजेपी की सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की, अब कांग्रेस की सरकार भी कार्यवाही नहीं हो रही है, इससे ये तो साफ़ समझ में आ रहा है कि दोनो सरकार मिली हुई है | मेहरबान सिंह ने कहा की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन राजीव चौबे के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है इसलिए वो जनता के दरबार में गुहार लेकर पहुचे है।
आईए सुने क्या कहा मेहरबान सिंह ने –
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे