अपराधछत्तीसगढ़

लूट के आरोपियों को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को मिली सफलता…

दुर्ग / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राहुल जयसवाल पिता रविन्द्र जयसवाल उम्र 42 वर्ष साकिन रामनगर पंाच मंदिर के पास भिलाई ने थाना उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.06.2023 को दोपहर करीब 03.30 बजे प्रार्थी अपने घर से अपनी स्कुटी क्रं0 CG07 BZ 8799 नगर निगम वैशाली नगर आ रहा था कि नगर निगम वैशाली नगर गेट के सामने पीपल झाड के पास पहुंचा था कि उसी समय बाबू नाम के व्यक्ति एवं उसके दोस्त मेरा मोबाइल तुम रखे हो दे नही रहे हो कहकर अपने पास रखे किसी धारदार चीज से मारपीट किया है जिससे प्रार्थी के दोनो हाथ के पंजा, पेट में चोट आया है किसी धारदार चीज से बाबू नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था उसका दोस्त प्रार्थी को पकडा हुआ था। 

मारपीट करने के बाद प्रार्थी के स्कुटी क्रं0 CG07 BZ 8799 को बाबू और उसके दोस्त छिनकर ले गये की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-118/2023 धारा 294, 506, 323, 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 23.06.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति जवाहर नगर शराब भट्टी के पास दिनांक 20.06.2023 को लूट की गई पीले काले रंग की होण्डा स्कुटी के संबंध में बात कर रहे थे कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर सउनि0 राजेश मणी सिंह हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुॅचने से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रसाय किये जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम कुम्भज वर्मा उर्फ कंुदन उर्फ बाबू पिता जसवीन वर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन जलेबी चौक कैम्प-1 थाना छावनी एवं शाहिद बंजारे पिता शत्रुहन बंजारे उम्र 21 वर्ष साकिन जलेबी चौक कैम्प-1 थाना छावनी का होना बताये। जिसे थाना लाया गया। दोनो आरोपियों का पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुये लूट की गई होण्डा स्कुटी क्रं0 CG07 BZ 8799 को आरोपी कुम्भज वर्मा उर्फ कुंदन उर्फ बाबु के घर के पीछे से एवं आरोपी शाहिद बंजारे के कब्जे से एक कटर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित पाये जाने से दिनांक 23.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सउनि0 राजेश मणी सिंह, आरक्षक 1495 विजय नाग, आरक्षक 12 रवि यादव, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 550 सुरेश यादव, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 761 दुर्गेश राजपुत की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button