छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

’’अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस’’ का आयोजन  26 जून को
दुर्ग / जिले में लोगों के नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने समुदाय की सहभागिता से नशा के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 26 जून 2023 ’’अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस’’ के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क, पंचायत आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। नशा निवारण दिवस कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन, रेडियों एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, जिले के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीडितों से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तथा नशामुक्ति हेतु शपथ/संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कराये जायेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
शिविर के माध्यम से 252 दिव्यांगजनों का हुआ चिन्हांकन व परीक्षण
दुर्ग / जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार शल्य क्रिया एवं दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 4-4 शिविर का आयोजन 06 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। जिसके तहत 19 जून 2023 को मंगल भवन धमधा में तथा 22 जून 2023 को शा. पूर्व, मा.शा. कोड़िया वि.ख. धमधा जिला दुर्ग में चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में कुल 252 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन व परीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चन्द्रकला मनहर, जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, श्रीमती सरस्वती रात्र, अध्यक्ष जनपद धमधा, श्रीमती सुनीता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा ईश्वरी निर्मलकर एवं भूपेन्द्र साहू, जनपद सदस्य धमधा, दुखवा राम पटेल, एल्ल्डरमेन धमधा, झुमुक साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोड़िया तथा शिविर आयोजनकर्ता विभागीय अधिकारी, कमलेश पटेल, उपसंचालक, समाज कल्याण तथा प्रभारी अधिकारी जन्तराम ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी विनय तिवारी, अरुण वर्मा, सोहन बंजारे, मुकेश सौरज, सुशील साहू, गौतम साहू,  विजय भास्कर, रजनीश डड़सेना, योगेन्द्र सोनी, केवल पटेल एवं प्यारे लाल सोनकर उपस्थित रहें।
9 दिव्यांगजनों के लिए लिगल गार्जियन नियुक्त
दुर्ग 23 जून 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय न्यास के प्रावधानों के अंतर्गत स्थानीय स्तरीय समिति द्वारा राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के प्रावधान अनुसार जिला स्तर पर कलेक्टर / मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समिति द्वारा स्थानीय स्तर पर ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता, या किया जाता बहुदिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए अभिभावक की नियुक्ति किया जाता है। जिसके तहत 9 दिव्यांग व्यक्तियों के देख-रेख हेतु अभिभावक की नियुक्ति समिति द्वारा किया गया है, तथा नियुक्त किये गये अविभावकों को आज दिनांक 23 जून 2023 को समाज कल्याण विभाग दुर्ग प्रागण में देवेन्द्र देशमुख,  अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग एवं कल्याणी सोशल वेलफेयर से संजय देशमुख, सदस्य एवं समाज कल्याण विभाग के कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक एवं प्रभारी अधिकारी जंतराम ठाकुर एवं विनय तिवारी, की उपस्थिति में लिगल गार्जियनशीप (अधिकत कानूनी अभिभावक) का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण के अनुसार दिव्यांग खिलेन्द्र कुमार साहू, कु. श्वेता द्विवेदी, मो.हसन रजा, आलोक कुमार सिंह, कुमारी कोप्पोल स्नेहलता, आराध्या शर्मा, कुंज राठौर, संदीप ताम्रकार एवं गौकरण पाटिल को लिगल गार्जियनशिप प्रदान किया गया।
मृतको के परिजन को मिली 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग/ कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतको के परिजन को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परसाही (फेकारी) तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्रीमती भारती साहू की विगत 9 नवंबर 2021 को गैस चूल्हे की आग से जलने के कारण मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम सेलुद तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्रीमती ममता बंजारे की विगत 27 जुलाई 2022 को जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी, ग्राम निकुम तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्रीमती तुलसी बाई देशलहरे की विगत 16 अप्रैल 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी और सेक्टर 10 भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी गीतांश कुमार हिरवानी की विगत 18 नवंबर 2022 को पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर द्वारा मृतिका स्व. भारती साहू के पति देवेन्द्र कुमार को 4 लाख रूपये, मृतिका स्व. ममता बंजारे के पति पिताम्बर बंजारे को 4 लाख रूपए, मृतिका स्व. तुलसी बाई देशलहरे के पति रामरतन देशलहरे को 4 लाख रूपय एवं मृतक स्व. गीतांश कुमार हिरवानीके पिता दीपक कुमार हिरवानी को 4 लाख रूपय की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार में
दुर्ग, 23 जून 2023/ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार से किया जाएगा।
नगर पालिक निगम भिलाई के 1 से 5 जोन में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। पंजीयन हेतु जोन कार्यालय के खेल प्रांगण में काउण्टर तैयार किया गया है। पंजीयन उपरांत ही खेलकूद की विभिन्न गतिविधियांे में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पंजीयन में प्रतिभागियों को नाम, उम्र, पता, मोबाईल नम्बर एवं पहचान पत्र आवश्यक रूप से पंजीकृत कराना होगा।
निगम आयुक्त द्वारा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर नगरीय निकाय के वार्ड पार्षद को संरक्षक, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष को अध्यक्ष, शासकीय विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक को सदस्य एवं उपअभियंता को सदस्य सचिव तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रतिभागियों को खेल की नियमावली के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण देकर खेल के नियमों से अवगत कराया जाएगा।
हरेली त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार से किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के मार्गदर्शिका, नियमावली एवं गाईडलाईन अनुरूप खेल के सफलतम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी डी.के.वर्मा मो.न. 9826519234 एवं सहायक नोडल अधिकारी पी.सी.सार्वा मो.न. 9425512559 को नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम के जोन कार्यालय स्तर पर जोन आयुक्त नोडल अधिकारी तथा सहायक राजस्व अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 8 जुलाई को
दुर्ग / प्रतियोगी परीक्षा (पी. एस. सी./एस. एस. सी/बैकिंग/रेल्वे /व्यापम) कोचिंग कार्य हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का 08 जुलाई 2023 समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक विश्वदीप सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पद्मनाभपुर, दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जावेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट में सम्मिलित होने नामंकित सूची durg.gov.in वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button