कैरियररोजगार

Recruitment 2023: एजुकेशन सर्विस में शामिल होने का बेहतरीन मौका, 39000 से अधिक है सैलरी, जानें पूरी डिटेल…

RPSC Recruitment 2023 Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर को पदों पर भर्ती (RPSC Recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती (RPSC Recruitment) अभियान संगठन में 1913 पदों को भरेगा.

इन पदों (RPSC Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी और 25 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों (RPSC Bharti 2023) पर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उससे पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें.
 
RPSC Recruitment के तहत भरे जाने वाले पदों की डिटेल
बॉटनी: 70 पद

केमेस्ट्री: 81 पद
गणित: 53 पद
फिजिक्स: 60 पद
जूलॉजी: 64 पद
ए.बी.एस.टी: 86 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
ई.ए.एफ.एम: 70 पद
भूविज्ञान: 6 पद
लॉ: 25 पद
अर्थशास्त्र: 103 पद
अंग्रेजी: 153 पद
भूगोल: 150 पद
हिंदी: 214 पद
इतिहास: 177 पद
समाजशास्त्र: 80 पद
दर्शनशास्त्र: 11 पद
राजनीति विज्ञान: 181 पद
लोक प्रशासन: 45 पद
संस्कृत: 76 पद
उर्दू: 24 पद
पंजाबी: 1 पद
लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
मनोविज्ञान: 10 पद
राजस्थानी: 6 पद
सिंधी: 3 पद
जैनोलॉजी: 1 पद
गारमेंट प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 1 पद
मिलिट्री साइंस: 1 पद
आर्ट हिस्ट्री: 2 पद
म्यूज़ियोलॉजी: 2 पद
ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
संगीत: 18 पद
एप्लाइड आर्ट: 5 पद
पेंटिंग: 5 पद
मूर्तिकला: 4 पद
संगीत तबला: 2 पद
एग्रीकल्चर: 16 पद

RPSC के लिए क्या है योग्यता मापदंड

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
RPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
RPSC Recruitment 2023 आवेदन लिंक

RPSC Bharti के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रुपये जबकि ओबीसी/बीसी, एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹400/- है. आवेदन का सुधार शुल्क ₹500/- है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button