
सेजेस विद्यालयों में प्राचार्य (प्रतिनियुक्ति) पद हेतु भर्ती
दुर्ग / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति के प्राचार्य पद हेतु प्राचार्य एवं व्याख्याता संवर्ग, जिनका शिक्षा विभाग में 5 वर्ष से अधिक का कार्यानुभव हो, के लिए 24 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार प्राचार्य पद हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन किए गए अथवा अंग्रेजी में दक्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्लेसमेंट केम्प में 18 आवेदक चयनित
दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 22 जून 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों हेतु विशेष रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 04 नियोजक संस्थान एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, विनायक जॉब उपस्थित हुए। प्लेसमेंट केम्प में 577 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 97 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए जिसमें 18 आवेदकों का चयन किया जाकर ऑफर लेटर जारी किया गया। उक्त रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट केम्प में लाईवलीहुड कॉलेज के संस्था प्रमुख असफाक अहमद एवं एमजीएम फैलो राहूल ध्रुव एवं रोजगार कार्यालय के स्टाफ सम्मिलित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे