छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती,7 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, भिलाई 1 में कर सकते हैं आवेदन

दुर्ग / जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 01 (जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) अंतर्गत नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 38, अहमद नगर गणेश नगर सुपेला के वार्ड क्रं. 10 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन पत्र भरकर 7 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 01 (जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

सिकलिंग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग / चंदूलाल चंद्राकर शासकीय महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय में 19 जून को विश्व सिकलिग दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने किया जिन्हे सिकल सेल बीमारी पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख़्याति प्राप्त है। चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सम्बद्ध चिकित्सालय की सिकल सेल यूनिट में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी डीन डॉ जयंती चंद्राकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ अतुल मनोहर राव देशकर के साथ वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक डॉ बी एल चंद्राकर, डॉ राजेंद्र कुमार देवांगन डॉ नवीन गुप्ता डॉ लिपि चक्रवर्ती डॉ करन चंद्राकर, डॉ शशिकांत स्वर्णकार, डॉ. मनवानी, डॉ वर्तिका सिंह सहित सभी विभागों के कनिष्ठ चिकित्सा शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

इस अवसर पर अंचल में इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 62 मरीज़ों का परिक्षण और औषधियों का वितरण भी किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बीमारी के काफ़ी मरीज़ हैं जिन्हे देखते हुए चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय ने ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया एवं रोगियों की इस बीमारी से सम्बंधित कौंसिलिंग भी की गई। जिससे वो भविष्य में इस बीमारी की विकरालता व विषमताओं से बच सकें।

03 आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत 03 आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति की जानी है। जिसमें गौरैयापारा सिकोलाभाठा, तितुरडीह केन्द्र क्र.-02 व पचरीपारा केन्द्र क्रमांक-01 में आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं राजीव नगर केन्द्र क्र.-04, तितुरडीह केन्द्र क्र.-01, उड़ियापारा केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-04, इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड दुर्ग एवं ठगड़ा नहर दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन 21 जून से 05 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी), में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे मुख्य अतिथि

दुर्ग / जिले में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। भारत सरकार, आयुष मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त दिशा- निर्देश अनुसार ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ एवं ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर आधारित 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन ’’मिनी स्टेडियम’’ पदमनामपुर दुर्ग में समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अंतर्गत निर्धारित आसनों का सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्षा होने की स्थिति में खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक दुर्ग के सभागार में आयोजित किया जावेगा। 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति तथा सर्व विभाग जिला अधिकारियों व कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न होगा।
समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिकगणों, धार्मिक, सामाजिक संगठनो व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की गई है कि 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्थान मिनी स्टेडियम पदमनाभपुर दुर्ग में समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नियत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।

नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के लिए 27 जून को होगा मतदान

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के सात ज़िलों के आठ नगरीय निकायों में रिक्त आठ पार्षद पदों के लिए आगामी 27 जून को मतदान होना है । इसके मद्देनज़र राज्य शासन ने उक्त दिवस संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक / सामान्य आकाश घोषित किया है । इन जगहों में होने वाले चुनाव के तहत 25 जून की शाम पाँच बजे से मतदान दिवस याने 27 जून तक शुष्क दिवस भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही मतगणना के लिए 30 जून को भी शुष्क दिवस रहेगा।

140.76 बल्क लीटर मदिरा जप्त

दुर्ग / आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 02 प्रकरण कायम किये गए। विभाग द्वारा छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कायम कुल 02 प्रकरणों में 140.76 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया गया है।

पहले प्रकरण में मठपारा, कोहका भिलाई में आरोपी शैलेन्द्र वर्मा आत्मज ढेलूराम वर्मा उम्र 24 वर्ष के कब्जे से ‘मध्यप्रदेश निर्मित‘ 10 पेटी गोवा व्हिस्की 500 नग, 5 पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की 60 बोतल कुल 135 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जाकर जेल दाखिल किया गया। दूसरे प्रकरण में आरोपिया सरिता जांगड़े पति धर्मेंद्र जांगड़े उम्र 27 वर्ष, साकिन-खपरी , थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले में 32 नग पाव देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पाव की क्षमता 180 उस कुल मात्रा 5.76 बल्क लीटर जब्त कर आरोपिया के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला अबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल, आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल, सुश्री नीलम स्वर्णकार, भुवनेश्वर सेंगर, आबकारी मुख्य आरक्षक भोजराम रत्नाकर, संतोष दुबे, फागुराम टण्डन, आबकारी आरक्षक देवप्रसाद पटेल, चितेश्वरी ध्रुव एवं दीपक, प्रकाश राव, डोमन मधुकर शामिल थे।

577 पदों के लिए 22 जून को रोजगार मेला का आयोजन

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 22 जून 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, विनायक जॉब के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाईलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में 22 जून को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग / बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा जेवरा केन्द्र क्रं. 2 एवं रसमड़ा केन्द्र क्रं. 5 में आंगनबाड़ी सहायिका 4 पद भती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर 6 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। 14 जून 2023 को मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक आहुत हुई। समिति द्वारा भर्ती किए जाने हेतु अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के कार्यालय परिसर में निर्धारित थान पर चस्पा किया गया है।

परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार यदि उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता व प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो मय साक्ष्य में दिनांक 29 जून 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण में अपनी लिखित दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं। उक्त समय-सीमा के पशचात् कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) हेतु 15 अगस्त 2023 तक की अवधि बंद ऋतु (क्लोज सीजन) घोषित

दुर्ग / वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम-1972 की धारा-3 उपधारा-2 (दो) के तहत् 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है।

मछली पालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त नदियों-नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब जलाशय (बड़े या छोटे) जो निर्मित किये गये है या किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट आगामी 15 अगस्त 2023 तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10,000/- रू. का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होगा।

पंचायत उपनिर्वाचन 2023, ग्राम थनौद के मतदान केन्द्र के वार्डो में संशोधन

दुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थनौद में स्थापित मतदान केन्द्रों में संबंद्ध वार्ड में ग्रामीण मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से संशोधन किया गया है।
सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र 125 को वार्ड क्रमांक 11 से 13 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र 126 को वार्ड क्रमांक 14 से 16 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग नया कक्ष, मतदान केन्द्र 127 को वार्ड क्रमांक 17 से 20 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन थनौद, मतदान केन्द्र 128 को वार्ड क्रमांक 1 से 3 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भाठापारा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केन्द्र 129 को वार्ड क्रमांक 4 से 6 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भाठापारा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केन्द्र 130 को वार्ड क्रमांक 7 से 10 में उच्चतर माध्यमिक शाला थनौद भाटापारा में स्थापित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023, मतदान एवं मतगणना दिवस मदिरा दुकान बंद रहेगी

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद हेतु त्रिस्तीय पंचायतों के उप निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत अंजोरा में स्थित सी.एस-2 (घघ कम्पोजिट) अंजोरा एवं एफ.एल.-4 (क) प्लेजर क्लब अंजोरा को मतदान की तारीख 27 जून 2023 से 2 दिवस पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् अर्थात् दिनांक 25 जून 2023 से 27 जून 2023 को मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है।
जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार उक्त अवधि में किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। जिले के शेष मदिरा दुकानें एवं अन्य अनुज्ञप्ति पूर्व की भांति यथावत् खुली रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button