छत्तीसगढ़दुर्ग

धमधा विकासखण्ड के दानीकोकड़ी में रीपा योजना के तहत युवाओं को मिल रहा है रोजगार….

दुर्ग / दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में 2 करोड़ की लागत से ग्राम दानीकोकड़ी में 3 एकड़ क्षेत्र में रीपा अंतर्गत पेवर ब्लॉक यूनिट स्थापित किया गया है। दानीकोकड़ी के मैनेजर संजय टंडन ने बताया कि उनके द्वारा पेवर ब्लॉक, जाली तार का निर्माण किया जा रहा है। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीनें रीपा स्थल पर उपलब्ध कराया गया है। रीपा केन्द्र में वर्तमान मे 7 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। भविष्य में 33 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 300 पेवर ब्लॉक बनाया गया है। जिसको आसपास के दुकानदारों एवं डिमांड के आधार पर विक्रय किया जाएगा।

साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा, ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोजगार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके। पेवर ब्लॉक के साथ जाली तार भी बनाया जा रहा है। अब तक 2 बंडल जाली तार बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक बंडल 50 फीट का होता है। बंडल को 77 रूपए के हिसाब से 2400 रूपए में स्थानीय बाजार एवं आस पास के गांव में बेचा जा रहा है। पेवर ब्लॉक एवं जाली तार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। यहां वर्तमान में 20 मशीनें संचालित है, जिससे विभिन्न प्रकार के कार्यो का संपादन किया जा रहा है।

भविष्य में रीपा में युवाओं द्वारा सीमेंट पोल, ट्रीगार्ड, चौखट, आर. सी. सी. एवं पेवर ब्लॉक (कॉस्मिक पेवर, सेक पेवर) पलाई एस ब्रिक्स, प्रीकॉस्ट प्रोडक्ट्स कव्हर ब्लॉक निर्माण का कार्य किया जाएगा। रीपा अंतर्गत चैनलिंक फेसिंग- मशीन टेबल, मशीन मोल्ड, वेल्डिंग मशीन, मटेरियल हैण्डलिंग ट्राली, एयर कन्प्रेसर, वईंग बीज और स्केल आर.सी.सी. फेंसिंग पोल एवं चौखट के लिए पोल मोल्ड हैण्डलिंग ट्राली, विंडो मोल्ड, चौखट मोल्ड, सेप्टिक टैंक यू सेप मोल्ड, ग्रेट अवर मोड, गार्डन चेयर मोल्ड, मशीन पेवर ब्लॉक एवं पेवर ब्लॉक टाईल्स एवं फ्लाई एस के लिए हाइड्रोलिक ब्रिक्स प्रेस मशीन, कांक्रीट मिक्चर, वाईबेशन टेबल, पी.वी. पोल मोल्ड सहित अन्य मशीनों का उपयोग इस रीपा केंद्र में किया जाएगा।

इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीनें रीपा स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बनने वाले उत्पादों को शासकीय विभागों में सप्लाई किया जा रहा है एवं व्यावसायिक बाजार तैयार किया जायेगा जिसमें डीलर, होल सेलर, रीटेलर के माध्यम से बिक्री करवाया जाएगा। इस रीपा उद्योग केन्द्र में चयनित गतिविधियों एवं आजीविका गुड़ी एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से भी रोजगार दिया जा रहा है। ऑनलाईन मार्केटिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन एवं एग्रीमेंट की प्रक्रिया की जा रही है। आसपास के दुकानदारों के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा, ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोजगार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button