
दुर्ग / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 16.10.2022 को थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी रजनीश पटेल प्रार्थीया को शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारिरीक संबंध बनाये जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर मंे अप0क्र0-236/2022 धारा 376 भादवि 3, 4 पोस्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी रजनीश पटेल घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के मोबाईल का लोकेशन टेªस किया गया ।
जिसके आधार पर आरोपी के अपने गृह ग्राम आबी रिवा थाना मनगवा (म0प्र0) में होना पता चलने मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर थाना वैशाली नगर से प्र0आर0 1389 राजु सिंह, हमराह स्टाफ के आरोपी के गृह ग्राम आबी रिवा थाना मनगवा (म0प्र0) रवाना किया गया।
जहॉ पर थाना मनगवा जिला रीवा पुलिस के सहयोग से आरोपी रजनीश पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 26 वर्ष सािकन ग्राम आबी रिवा थाना मनगवा (म0प्र0) को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनंाक 20.06.2023 के 10.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, उनि0 कमला यादव, प्र0आर0 1389 राजु सिंह, आरक्षक 761 दुर्गेश राजपुत, आरक्षक 12 रवि यादव एवं थाना मनगवा जिला रीवा पुलिस स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे