
भिलाई- ‘परहित सरिस धरम नहीं भाई’ कहावत को चरितार्थ करते हुए चहके चिड़िया एवं गौ सेवा अभियान दुर्ग भिलाई के यूथ की टीम ने गर्मी के दिनों में चिड़ियों के लिए सकोरा लगाने का कार्य कर रहे है l
टीम ने बताया कि लगभग 1100 सौ सकोरा दुर्ग भिलाई की विभिन्न जगहों पर लगाया जा चुका है l यह कार्य करते हुए उनका दूसरा साल है।
कोरोना काल के समय में पशु पक्षियों की दयनीय तथा मरणासन्न हालत को देखते हुए इस कार्य को करने की इच्छा जागी। इस कार्य में होने वाला खर्च को वह अपने पॉकेट मनी से पूरा करते हैं।
उन्होंने इस वर्ष इस कार्य का शुभारंभ भगवान महावीर जयंती के दिन किया और “जियो और जीने दो” भगवान महावीर के कथन का पालन करते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए यूथ टीम का यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय है l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे