भिलाई / हिन्दू आदर्श राम जी, हनुमान एवं अन्य आदर्शों को विकृत रूप से दर्शाया गया फिल्म आदि पुरुष फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में एडिशनल sp संजय ध्रुव को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा। सांसद विजय बघेल ने कड़े रूप में कहा कि सनातन धर्म के इतिहास के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरीके से फुहड़ता के साथ हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण को प्रस्तुत किया है वह सरासर गलत है इसमें आपत्तिजनक संवादों का समावेश भी है। सांसद बघेल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस फिल्म को प्रतिबंध करने की मांग की है प्रतिबंध नहीं होने की स्थिति में हिंदू समाज उग्र आंदोलन की ओर बढ़ेगी जिसके जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होंगे।
प्रमोद सिंह ने बताया कि आदि पुरुष फिल्म रामायण को तोड़ मरोड़ के बनाया गया है इसमें हमारे आदर्शों को बदनाम करने की कोशिश की गई है इसमें श्री राम जी का किरदार को भी गलत रूप से दर्शाया गया है इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से भागचंद जैन, पप्पू चंद्राकर, पूरन साहू, कमलेश दुबे, उज्ज्वल दत्ता,भरत भमवानी,संजय दानी,भानु प्रताप राजभर,विनोद तिवारी, विशलदीप नायर, रवि कश्यप,मनोज गुप्ता,सोनू राम सिंह,अरुण उपाध्याय, रजनीकांत पांडे, ऋतुराज शर्मा, मनोज मेश्राम, देवांश साहू, भूपेंद्र दृवेदी, ईशान राजपूत, लव सोनकर, मनोज गुप्ता,स्वप्निल जैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे उपयुक्त जानकारी रणजीत सिंह द्वारा दी गईं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे