दुर्ग – दुर्ग जिले में आजकल अवैध रेत उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसी तरह ग्राम सिरसा में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन का जोरदार हथौड़ा पड़ा और यह हथौड़ा कोई और नहीं 15 दिन पहले ही बस्तर से स्थानांतरित दुर्ग जिले की तहसीलदार ख्याति नेताम ने नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार श्याम लाल साहू तथा जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी देवा भारती के साथ मिलकर मारा।
दोपहर में मिली सूचना के आधार पर दिनभर निगरानी के उपरांत रात 10:30 बजे छापेमार कार्यवाही की जिसमें दो चैन माउंटिंग जेसीबी तथा 12 हाईवा डंपर जप्त करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में ख्याति नेताम ने एक लेडी सिंघम की तरह लगभग रात 2:00 बजे तक घटना स्थल पर डटे रहकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस छापे में वहां किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि शायद उनका सूचना तंत्र भी मजबूत था इसलिए छापे के पहले ही सभी वहां से गाड़ियों को छोड़कर भाग गए।
गौरतलब बात यह है कि आजकल इन अवैध रेत व मुरम का उत्खनन जोरों पर चलना खनिज विभाग के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। साथ ही खबर यह भी है कि लाइसेंस लेने के बाद भी कई ट्रकों माल बिना रॉयल्टी के ही बाहर निकाल दिया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे