छत्तीसगढ़दुर्ग

छः माह की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने के उपरांत नये भर्ती हुए 21 कनिष्ठ अभियंताओं को मिला स्वतंत्र प्रभार…

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र अन्तर्गत 2022 में भर्ती किए गए 21 परीवीक्षाधीन कनिष्ठ अभियंताओं को 06 माह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत विभिन्न जोन एवं वितरण केंद्रों का स्वतंत्र प्रभार आदेश जारी कर दिया गया है। तत्संबंध में क्षेत्रीय मुख्यालय के सभाकक्ष में मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र एम.जामुलकर द्वारा सभी नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली गई। आयोजित बैठक में उन्होंने सभी कनिष्ठ अभियंताओं को स्वतंत्र प्रभार का आदेश प्रदान करते हुए उनसे परिचय लिया एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस छः महिने के प्रशिक्षण के दौरान आपने बहुत कुछ सीखा होगा। उन्होंने कनिष्ठ अभियंताआंे से कंपनी की प्रमुख अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी।

श्री जामुलकर ने कंपनी की कार्यप्रणाली की बारीकी से व्याख्या करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वितरण कंेद्र/जोन इस कंपनी के आधार हैं, इसलिए आपको कंपनी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जब भी विद्युत संबंधी कोई समस्या होती है, उपभोक्ता आपसे सीधा संवाद करना चाहता है। सीधे संवाद से ही आप सम्मानीय उपभोक्ताओं कोे संतुष्ट कर सकते हैं। मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताआंे से आपका जीवंत संपर्क आवश्यक है जिससे उनकी परेशानियों का त्वरित निराकरण हो सके।

उन्होंने कनिष्ठ अभियंताओं को निरंतर अध्ययन कर अपना ज्ञान बढाने, अपने वरिष्ठों एवं अधीनस्थों के अनुभवों का लाभ लेकर कार्यक्षमता बढ़ाने एवं कठिन परिश्रम करते हुए निःसंकोच एवं मुखर होकर सवाल पूछने की सलाह दी। अधीक्षण अभियंता दुर्ग वृत्त सलिल कुमार खरे ने कनिष्ठ अभियंताओं को कार्यकुशलता में वृद्धि, मैदानी कार्य क्षेत्र एवं वितरण केंद्र स्तर पर उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के विषय में बताया। अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर ने कनिष्ठ अभियंताओं से कहा कि बिजली बंद होने पर आप उपभोक्ता बनकर सोचंे एवं बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने की कोशिश करें।

इससे आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और उपभोक्ताओं का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। कनिष्ठ अभियंताओं ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया। अधिकारियों ने बताया कि रिक्त जोन एवं वितरण केंद्रों में भी कनिष्ठ अभियंताओं की शीघ्र पदस्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि छावनी जोन में श्रेया अग्रवाल, रिसाली जोन में जसवंत सिंह, एच.टी.मेंटेनेन्स भिलाई में दिप्ती चन्द्राकर, कलंगपुर वितरण केंद्र में लालिमा, ठेलका वितरण केंद्र में श्वेता ठाकुर, कुम्हारी विरतण कंेद्र में अर्चना, जामुल वितरण केंद्र में देवाशीष मिश्रा, खपरी विरतण केंद्र में नेहा साहू, डौंडी वितरण केंद्र में एकता, डौंडी लोहारा वितरण केंद्र में खुशबु सोनबोईर, देवरी वितरण केंद्र में गीतिका, पुरुर वितरण केंद्र में श्वेता, बेमेतरा(टी) वितरण केंद्र में शिवांजल शर्मा, बेमेतरा आर वितरण केंद्र में ऋचा राय, दाढ़ी वितरण केंद्र में नितिन देशमुख, प्रतापपुर वितरण केंद्र मंे कुमुद गौतम, साजा वितरण कंेद्र में प्रज्ञा स्वर्णकार, देवकर वितरण केंद्र में आदित्य कुमार कश्यप, बेरला विरतण केंद्र में चारुलता सिन्हा, सरदा वितरण केंद्र में अनामिका सिंह एवं रेंगाडबरी वितरण केंद्र में अंजलि ठाकुर की पदस्थापना की गई है। आयोजित बैठक में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डुम्भरे, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान, सहायक अभियंता श्रीमती मीमन सुमन एवं प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर उपस्थित रहीं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button