दुर्ग / जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भा.पु.से. के द्वारा जिले में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा भापुसे. के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही किया गया ।
थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 363 भादवि. मे अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत से लगातार आरोपी एवं अपहृता बालिका का पतासजी किया गया जो आरोपी टिकेश्वर के कब्जे से बरामद किया जाकर प्रकरण मे धारा जोड़ी गयी एवं पीड़िता को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है |
उक्त कार्यवाही मे उनि. भागवत ठाकुर, प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , अनिल कुमार गुप्ता , हेमेन्द्र कुर्रे , गजेन्द्र साहू की भुमिका महत्वपूर्ण रही
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे