अपराधछत्तीसगढ़

फ्लिपकार्ट से आनलाईन आर्डर कर लाखो का सामान गबन करने वाले अरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

दुर्ग / दिनांक 14.06.2023 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पवन यादव पिता कालका प्रसाद यादव उम्र 23 साल निवासी एलआईजी 1079 हाउसिंग बोर्ड कालोनी रिंग रोड नम्बर 02 टाटीबंध रायपुर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 86/2023 वारा 406, 408,420, 120बी, 411 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। देवागंन पारा धमधा में फ्लिपकार्ट कॉरपर कंपनी के वेंडर कंपनी पाटलीपुत्र लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी का ऑफिस है, जहां से आरोपियो के द्वारा अपने मित्रगणों को बेवकूफ बना करके. ऑनलाईन सामान आर्डर बुक कराये गये सामानों का वितरण किया जाता था।

कंपनी के ममया ऑफिस में कार्यरत इन्चार्ज अमर मण्डल पिता अधत मण्डल निवासी वार्ड नम्बर 05 गणेश नगर जागुल जिला दुर्ग को ऑफिस इन्चार्ज के पद पर एवं अरविंद कुमार वर्मा पिता यशवंत वर्मा निवासी हाउस नम्बर 778 बलराम डेयरी के पास वार्ड नम्बर 47 रायपुर नाका दुर्ग के द्वारा 115 पार्सल सामान पैकेटों मोबाईल फोन लोगो को वितरण ना कर दिनांक 22.05.2023 को सुबह करीबन 06.00 बजे धममा हब से सामानो को चोरियों में भरकर अफरा तफरी कर गबन कर लिया गया है।

कि विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग सुलभ सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदव प्रभात कुमार भा.पु. से दुर्ग एवं उप पुलिस अधीक्षक काईम राजीव शर्मा सायबर सेल भिलाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के दिशा निर्देश पर थाना धमधा एवं एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रकरण में पूर्व के पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया था ।

जिनसे 78 पार्सल सामानो को बरामद कर डुडेश्यल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं, एवं प्रकरण के फरार आरोपियो को दिनांक 13.06.2023 4 दिनांक 14.06.2023 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जिन्होने पूर्व में पांच आरोपियों से मिलकर योजनावद्ध तरीके से पार्सल सामानो को गवन करना बताये उक्त तीनो आरोपियो से 23 नग मोबाईल, लैपटाप एवं बड़िया बरामद किया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों को विविक्त गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजी जा रही हैं।

आरोपी का नाम

23 नग मोबाईल, 1. अमर मंडल पिता अति मंडल उम्र 23 वर्ष साकिन गणेश नगर जामुल थाना लैपटाप एवं पड़िया

जामुल जिला दुर्ग सग 2. लोकेश कुमार साहू पिता प्रदीप कुमार साहू उम्र 29 वर्ष साकिन शहीद वीर नारायण सिंह नगर वार्ड नंबर 38 खुर्सीपार मिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छ.ग. 3 श्रीमती सीता वर्मा पति अरविन्द वर्मा उम्र 31 साल सा. इन्द्रवती नगर स्ट्रीट 04 कोहका चौकी स्मृतिनगर जिला दुर्ग (छ.ग.)।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button