अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

संभागीय आयुक्त द्वारा की गई नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा…

दुर्ग/ आज संभागायुक्त महादेव कावरे के द्वारा संभाग के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय में भवन नियमितीकरण, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना , गोधन न्याय योजना, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क एवं मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति की समीक्षा सहित बारिश में होने वाली समस्याओं का समीक्षा किया गया। भवन नियमितीकरण के तहत संभाग में कुल 4721 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2178 जिला समिति को भेजे गए ।

जिसमें से 1408 जिला समितियों द्वारा निराकरण किया गया लंबित आवेदनों की संख्या 2549 ज्यादा संख्या में होने से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन तथा नगर तथा ग्राम निवेश अधिकारियों एवं नगर निगम के आयुक्तों को सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सबसे ज्यादा आवेदन नगर निगम भिलाई में 2087, दुर्ग में 669 , रिशाली में 359, भिलाई चरोदा में 491 प्राप्त हुए। सबसे अधिक की राशि ₹ 8 करोड़ 41 लाख नगर निगम भिलाई में जमा होने की जानकारी दी गई ।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत संभाग में कुल 67381 आवासों की स्वीकृति के विरुद्ध 39259 आवास पूर्ण किए गए। सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करें, आप्रारंभ आवास की समीक्षा करें । नगरीय निकायों में सबसे ज्यादा आवास भिलाई चरोदा में 6548 , भिलाई में 4684 , दुर्ग में 3197 , रिसाली में 1848, राजनांदगांव में 9125 आवास स्विकृत हुए । गोधन न्याय योजना की समीक्षा में पाया गया कि नगरीय निकायों में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट की मात्रा 424717 क्विंटल जिसे इस खरीफ में उपयोग कराया जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित संयुक्त संचालक कृषि के द्वारा बताया गया कि नगर निगम राजनांदगांव में ज्यादा मात्रा में कंपोस्ट बचा हुआ है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की समीक्षा की गई संभाग में कुल 50 मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां पर्याप्त उपलब्ध है, सबसे ज्यादा नगर पालिका बालोद में 73% छूट दिया जा रहा है और औसतन 50 से 60% छूट दी जा रही है । नगर निगम आयुक्त के द्वारा बताया गया कि एम एम यू में भी जेनेरिक मेडिसिन का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति पर मुख्यमंत्री मितान योजना की समीक्षा की गई।

बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के दिए निर्देश, डेंगू से भी बचाव के करे उपाय –

संभागीय आयुक्त द्वारा सभी नगरीय निकायों को बारिश को देखते हुए नालियों की सफाई तथा डेंगू ना हो उसके उपाय करने के निर्देश दिए गए बैठक में  लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, ए आर टंडन उपायुक्त राजस्व, राठौर संयुक्त संचालक कृषि, बगवैया उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग, अभिषेक गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव, आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button