
दुर्ग । नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान-मोर आस घटक के अंतर्गत विभिन्न स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का अगला 85 आवेदकों का जिन्होने प्रथम किश्त की राशि जमा की है उनका लॉटरी दिनांक 14 जून 2023 को प्रातः 11:00 बजे डाटा सेंटर दुर्ग में आयोजित है।निगम द्वारा वांछित दस्तावेज नियमित रूप से आवेदन के साथ जमा लिया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने अपील की है कि पात्र आवेदक अनिवार्य रूप से किराएदारी में निवासरत हितग्राही जिन्हें आवास की आवश्यकता है वह प्रथम किश्त जमा कर लें ताकि आगामी लॉटरी के माध्यम से उन्हें आवास आबंटन किया जा सके। शासन से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक को भूतल में आवास प्रदान किया जाना है।
भूतल में आवास प्राप्त करने के लिए आवेदक यदि दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक है और इनके पास प्राधिकारी अधिकारी का प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक अपने स्वयं के नाम से आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन के साथ जमा करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर आस के तहत आवास आबंटन की प्रक्रिया दुर्ग निगम क्षेत्र में की जा रही है और लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों को आवास आबंटित किया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे