
बेंगलुरु। एक फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मां को नींद की गोलियां खिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जघन्य घटना के बाद एक ट्रॉली बैग में लाश भरकर पुलिस थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ये पूरी घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है। 39 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट महिला सेनाली सेन ने अपनी मां की हत्या कर दी। यह वारदात बिलेकहल्ली इलाके के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट में पिछले 6 साल से फिजियोथेरेपिस्ट महिला अपने पति और सास के साथ रहती थी। महिला के साथ उसकी 70 वर्षीयां मां विभा पाल भी रहती थी। फिजियोथेरेपिस्ट की अपनी मां से रोज ही लड़ाई होती थी। एक बार विभा पाल ने अपनी बेटी सेनाली सेन को नींद गोलियां खाकर आत्महत्या की धमकी दी थी।
विभा पाल की अपने दामाद से भी लड़ाई हो गई थी। इस बात को लेकर सेनाली सेन मां से काफी नाराज थी। रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर सेनाली सेन ने अपनी मां को नींद की लगभग 90 गोलियां खिला दी। इसके बाद दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान सेनाली सेन का पति बाहर था और सेनाली की सास घर पर थी पर दूसरे कमरे में थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे