छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा हेतु जिला स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से प्रारंभ है। जांच प्रक्रिया 27 जून 2023 तक की जाएगी। उक्त जांच ईसीआईएल हैदराबाद के 12 इंजीनियर के दल प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच कर कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण किया। उन्होंने जांच कर रहे ईसीआईएल के इंजीनियरों से इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का बारिकी से जांच करने कहा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के.दुबे एवं नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर लवकेश ध्रुव एवं अन्य अधिकरी भी मौजूद थे। वेयरहाऊस में कंट्रोल यूनिट 2079, बैलैट यूनिट 3434 और वीवीपैट 2279 सुरक्षित रखें गए है। प्रथम स्तरीय जांच कर यह कार्य 27 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। एफएलसी कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हो रहें है। जांच के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button