
बागबाहरा / पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री गरिमा दादर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश एवं आर्म्स एक्ट कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर आज दिनांक 10.06.2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि सिटी सिनेमा के पास मेन रोड बागबाहरा में अयान कुरैशी नामक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार हथियार(कत्ता) लेकर हवा में लहरा रहा है ।
तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सुचना तस्दीक पर सिटी सिनेमा के पास मेन रोड बागबाहरा में एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार (कत्ता) लेकर हवा में लहराते हुये लोगों को डराते धमकाते हुये मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम आयान कुरैशी उर्फ चांद पिता राजेश देवागंन उर्फ रहीम कुरैशी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 02 शांति नगर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया।
आरोपी आयान कुरैशी उर्फ चांद के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार हथियार (कत्ता) को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा के अपराध क्रमांक 88/2023 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबाहरा उनि स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा ,आरक्षकर लालुराम धुर्वे ,हेमलाल निषाद,मेहत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे