प्रेग्ननेंट हुई तो प्रेमी ने धोखा दिया, घरवालों ने भी मुंह फेरा लेकिन नहीं मानी हार, बिन ब्याही मां 9वीं की छात्रा, जानें पूरा किस्सा…

औरंगाबाद. बिहार में एक नाबालिग बिन ब्याही मां बन गई. मामला औरंगाबाद जिला से जुड़ा है जहां 9वीं क्लास की छात्रा ने सदर अस्पताल में बिल्कुल ही स्वस्थ एक बच्चे को जन्म दिया और बिन ब्याहे ही मां बन गई. भले ही उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है बावजूद उसने अपने प्रेमी को किसी भी हाल में बदनाम नहीं करने और पेट में पल रहे गर्भ को दुनिया में लाने जैसा कठिन फैसला कर लिया और उसने ऐसा कर दिखाया भी.
सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अपने नवजात बच्चे के साथ लेटी उस छात्रा ने बताया कि तकरीबन साल भर से उसका प्रेम चल रहा था. नासमझी में दोनों काफी करीब आ गए. इसका पता तब चला जब एक रोज उसके पेट में जोरों से दर्द उठा. असह्यय दर्द की वजह से डॉक्टर से संपर्क किया तब जांच के बाद पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. खुद को प्रेगनेंट जान वह मन ही मन खुशी से झूम उठी. उसने मोबाइल उठाया और अपने प्रेमी को यह खुशखबरी सुना दी लेकिन उसकी यह खुशी तब हवा हवाई हो गई जब प्रेमी ने उसे पहचानने तक से इंकार कर दिया और कहीं फरार हो गया.
कुछ इस कदर कि फोन पर की गई वह बात ही उनकी आखरी बात बन गई. खैर,परिस्थिति चाहे जो कुछ भी हो, नाबालिग ने न केवल 9 महीने तक अपने गर्भ में उस बच्चे को पाला बल्कि इस दौरान समाज के कई कड़वे ताने भी सहे. अब पैदा हुए बच्चे को उसने पालने की ठान ली है. हालांकि,वह चाहती तो अपने प्रेमी के खिलाफ संघर्ष भी कर सकती थी लेकिन उसने एक अलग ही रास्ता अख्तियार किया, वह भी तब जब उसके सभी अपनों तक ने उससे मुंह मोड़ लिया है. वैसे छात्रा के इस फैसले की महिलाएं भी सराहना कर रही हैं और बता रही हैं कि ऐसी दिलेर युवती को उसके पैरों पर खड़ा होने में मदद करने के लिए सबों को आगे आना चाहिए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे