
Bank Jobs 2023 : पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिसर-क्रेडिट, सीनियर मैनेजर-डाटा साइंटिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर करना है. इसके लिए कल 11 जून को आवेदन की लास्ट डेट है. भर्ती परीक्षा 2 जुलाई को प्रस्तावि है. पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर और मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर कुल 240 वैकेंसी है.
पीएनबी में निकली भर्तियों में उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. हालांकि आवेदन कम आए तो सिर्फ इंटरव्यू के ही आधार पर भर्ती हो सकती है.
पंजाब नेशनल बैंक में वैकेंसी डिटेल
ऑफिसर-क्रेडिट: 200 पद
ऑफिसर-इंडस्ट्री: 8 पद
ऑफिसर-सिविल इंजीनियर: 5 पद
ऑफिसर-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 4 पद
ऑफिसर-आर्किटेक्ट: 1 पद
ऑफिसर-इकोनॉमिक्स: 6 पद
मैनेजर-इकोनॉमिक्स: 4 पद
मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 03 पद
सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 2 पद
मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी: 4 पद
सीनियर मैनेजर- साइबर सिक्योरिटी: 3 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
ऑफिसर-क्रेडिट : 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
ऑफिसर इंडस्ट्री-36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
जरूरी शैक्षिक योग्यता
ऑफिसर-क्रेडिट : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकांटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से सीए या ICWA से कोस्ट मैनेजमेंट अकाउंट सीएमए.
ऑफिसर-इंडस्ट्री- इलेक्ट्रिकल/केमिकल/मैकेनिकल/सिविल/टेक्सटाइल/मेटर्ली में बीई/बीटेक कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे