छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

संविदा नियुक्ति (शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता) हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित –

दुर्ग / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता पद पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र एवं अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है। जिस पर आवेदक 09 जून 2023 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 से 05 बजे के मध्य दावा आपत्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी आवेदक का नाम दावा आपत्ति सूची में नही है तथा उन्होने आवेदन डाक के माध्यम से प्रेषित किया था, ऐसी स्थिति में आवेदक से आवेदन के साथ रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट के रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत किए जाने पर जांच उपरांत आवेदन स्वीकार किए जाने के संबंध में विचार किया जायेगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त 12 जून 2023 तक मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी जिसका वेबसाईट durg.nic.in पद में अवलोकन किया जा सकता है। साक्षात्कार हेतु सूचना पृथक से वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में राज्य शासन के पेंशनरों को मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

दुर्ग / राज्य शासन से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला आयुर्वेद अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यकतानुसार सेवानिवृत्त शासकीय सेवक शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग से अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सेजेस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार 10 जून को –

दुर्ग / सेजेस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के उपरांत योग्य अभ्यार्थिंयों का दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट durg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। साक्षात्कार 10 जून को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में सुबह 10.30 से आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थी को एक घंटा पूर्व साक्षात्कार स्थल पर पहुंचना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त एन.ओ.सी, नियुक्ति प्रमाण पत्र, कक्षा 10 वी, 12वीं, स्नातक, स्नात्कोत्तर की अंकसूची, अन्य आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज की मूलप्रति लाना होगा। आवेदको की मूल अंकसूची एवं अन्य मूल दस्तावेजों के सत्यापन में किसी प्रकार की कमी पाये जाने की स्थिति में आवेदक को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में आपत्ति निराकरण हेतु 9 जून तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के कम्प्यूटर कक्ष में संपर्क कर सकते है।

राष्ट्रीय खिलाड़ी का सम्मान –

दुर्ग / राष्ट्रीय व्हील चेयर बॉडी चैंपियनशिप चण्डीगढ़ पंजाब में 26 मई से 28 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय चौथे एन.पी.सी. नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अश्वन कुमार सोनवानी प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर राज्य व जिला का सम्मान बढ़ाने के लिए उन्हें श्रीमती रत्ना नारमदेव एल्डरमेन नगर पालिक निगम दुर्ग ने शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। अशवन कुमार सोनवानी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया है। वर्ष 2018 में उन्हें छ.ग. शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शहीद राजीव पाण्डेय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित –

दुर्ग / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग के अंतर्गत संविदा पदों (नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम असोसिएट – पी.एच.एन., लैब टैक्नीशियन, सपोर्ट स्टॉफ, जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेंट, सिनियर नर्सिंग ऑफिसर, साईकोलॉजिस्ट – क्लीनिकल, सोशल वर्कर एन.एम.एच.पी., अटेंडेंट, डेंटल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, टी.बी.एच.व्ही, एस.टी.एस., हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी, पीयर सपोर्टर, ए.एन.एम., फिजियोथैरेपिस्ट, सिटी अकाउंटेंट, एम.पी.डब्ल्यू) हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 21 जून 2023 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक दुर्ग जिले की विभागीय वेबसाइट durg.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये गये है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in पर देख सकते है।

सामाग्रियों का दर निर्धारण करने 9 जून को कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक –

दुर्ग / नगर पालिका के उप निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा सभा रैली एवं प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न सामाग्रियों का दर निर्धारण करने के संबंध में अनुविक्षण समिति एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहमति प्राप्त करने के लिए बैठक अपर कलेक्टर दुर्ग की अध्यक्षता में 9 जून 2023 को समय शाम 5 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

1206 पदों के लिए 10 जून को विशेष रोजगार मेला का आयोजन –

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियो के लिए निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 10 जून 2023 को दुर्ग में किया जाएगा। विशेष रोजगार मेला में नियोजक प्रकाश ज्वेलर्स दुर्ग, सुख किशन बायोप्लांटेक प्रा.लि., लाईफ इंश्योंरेंस कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया, टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन व सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 10 जून को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक विशेष रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट www.ncs.gov.in एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. खूबचंद बघेल “कृषक रत्न पुरस्कार” वर्ष 2023 –

दुर्ग / डॉ. खूबचंद बघेल “कृषक रत्न पुरस्कार” वर्ष 2023 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। उपसंचालक कृषि से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन फॉर्म कार्यालय उपसंचालक कृषि दुर्ग/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय विकासखंड-दुर्ग/पाटन/धमधा से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन –

दुर्ग / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से सिपेट रायपुर में मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डींग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक एक्सटूशन एवं मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक ग्लो मोडडींग का 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस हेतु दुर्ग जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लर्निंग लाइसेंस धारी आवेदक जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्ट्रीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति वर्ग (तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हो), शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम प्रमाण पत्र 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण, आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग कलेक्टर परिसर कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। संपर्क हेतु कार्यालय का दूरभाष नंबर 07882323450 है। आवेदन 23 जून तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर आवेदन जमा करना होगा।

व्यय प्रेक्षक नियुक्त: नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 –

दुर्ग / जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा सुशील कुमार गजभिये संयुक्त संचालक (वित्त), वित्त अधिकारी स्व. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, को नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रं. 42 कसारीडीह (पश्चिम) के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर 9300733857 है। इसी प्रकार देवेन्द्र चौबे उपसंचालक (वित्त) कार्यालय, संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग को वार्ड क्रं. 14 नगर पालिका परिषद अहिवारा हेतु व्यय प्रेक्षक के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। उनका मोबाईल नंबर 9425564630 है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button