छत्तीसगढ़दुर्ग

वर्क आर्डर जारी नहीं करने का आरोप बेबुनियाद, जारी हुआ था वर्क आर्डर: निगम द्वारा वार्ड 42 उप चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं…

दुर्ग/ नगर पालिक निगम / उप चुनाव हेतु वार्ड 42 कसारीडीह में पार्षद पद के लिए आचार संहिता लागू है।इसके लिए नगर निगम द्वारा आचार संहिता का पालन किया जा रहा है एवम कोई भी नए कार्य उक्त वार्ड में चालू नही है। कुछ समाचार पत्रों में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी समाचार प्रकाशित किया गया है, जिसमें उक्त वार्ड में बगैर वर्क आर्डर के सड़क निर्माण संबंधी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है एवं शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।

नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 42 तथा कसारीडीह देव मेडिकल से युवराज किराना स्टोर तक नंदलाल यादव से ज्ञान राजपूत निवास तक साहू किराना स्टोर से टावर चौक तक और तलवार भवन के पास डामरीकरण का कार्य के संबंध में कार्यादेश क्र 0/ 26/ लो.क. वि./ 2023 दुर्ग, दिनांक 22/5/ 2023 को जारी किया गया है किंतु विवाद की स्थिति होने के कारण वर्तमान में कार्य बंद है। कसारीडीह वार्ड 42 के गली नंबर 5 में नगर निगम द्वारा डामरीकरण सड़क के निर्माण के लिए निगम प्रशासन द्वारा 22 मई को वर्क आर्डर जारी किया गया।वर्क आर्डर जारी नहीं करने का आरोप बेबुनियाद है।

वर्क आर्डर जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए निगम असफर ने बताया कि आचार संहिता लग जाने के कारण कार्य को रुकवा दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि क्वालिटी कंस्ट्रक्शन को मिला ठेका नगर पालिक निगम द्वारा 22 मई 2023 को जारी वर्क आर्डर के अनुसार कसारीडीह वार्ड 42 के विभिन्न गलियों में डामर सड़क निर्माण का ठेका क्वालिटी कंस्ट्रक्शन भिलाई को दिया गया है। 10 लाख रुपए की लागत से देव मेडिकल से युवराज किराना स्टोर तक, नंदलाल यादव से ज्ञान राजपूत निवास तक, साहू किराना स्टोर से टावर चौक तक तथा तलवार भवन के पास डामर सड़क निर्माण किया जाना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button