अपराधदेश

8 वर्षीय बच्ची की नस काट कर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने महज 10 घंटे के अंदर 8 साल की एक बच्ची के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शख्स कोलकाता भागने की फिराक में था.  आरोपी के खिलाफ थाना सराय में पोक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास के अंतर्गत मुकदमा किया गया है. मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ तथा डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बिजेंद्र है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और फरीदाबाद में डीएलएफ एरिया में फैक्ट्री में काम करता था जिसकी उम्र 30 वर्ष है और वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कोलकाता में रहती है. कल दोपहर को सराय एरिया में रहने वाली एक 8 वर्षीय बच्ची लापता हो गई जिसे उसके परिजन लगातार तलाश कर रहे थे.

बच्चे के परिजनों के द्वारा आसपास के एरिया में पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह पड़ोस में आरोपी के मकान की तरफ गई थी. बच्ची के परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें एक मकान में खून की कुछ बूंदे पड़ी हुई दिखाई दी जिसके पश्चात उन्होंने आसपास चेक किया और जब वहां पर पड़े बेड को खोला गया तो उसमें एक ट्रंक मिली. ट्रंक को खोलकर देखा गया तो उसने बच्ची को डाल रखा था. बच्ची के हाथों की नस काट रखी थी. बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस को संपर्क किया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात बच्ची को सफदरजंग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button