
दुर्ग / नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आमजन से अपील की है कि पृथ्वी को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। हम पौध-रोपण जैसे रचनात्मक कार्यों में जुट जाएँगे, तो पृथ्वी पर हरितिमा का विस्तार होता रहेगा। बहुत से नागरिक और स्वैच्छिक संगठन सामर्थ्यपूर्ण जीवन के सार्थक लक्ष्य निर्धारित कर अपनी भूमिका से राष्ट्र और समाजहित में नित नई ऊर्जा से हमारा मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। ऐसा कार्य करने वालों के मार्गदर्शी और प्रेरक जीवन से अन्य लोगों के साथ ही समाजहित में कार्य की प्रेरणा मिलेगी। आयुक्त ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से शहर क्षेत्र में पौध-रोपण अभियान निरंतर चल रहा है।
बता दे कि शहर के शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग समेत अन्य स्थानों पर 120 से अधिक पौधे रोपे हैं। जो जीवित है। जीवन के अन्य दैनिक कार्यों और व्यस्तताओं के साथ पौध-रोपण को अपने कार्य का अभिन्न अंग माना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को हम सुरक्षित और संतुलित जीवन दे सकें। अधिक से अधिक पौध-रोपण करें। हमारा सौभाग्य है कि प्रकृति के प्रति ऋण उतारने का यह सुअवसर हमें मिल रहा है।दुर्ग में जन-भागीदारी से प्रकृति के संरक्षण के कार्य को 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर 10 हज़ार पौध-रोपण अभियान का हिस्सा बने। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अनुरोध किया है कि 5 जून पर्यावरण दिवस-संरक्षण के लिए हर नागरिक नैतिक दायित्व लेकर पौध-रोपण कार्य में सहभागी बने और आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्पद जीवन का मार्ग प्रशस्त करे।