छत्तीसगढ़दुर्ग

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य की बड़ी आबादी में दिखाई दे रहा है सकारात्मक परिवर्तन – गुरू रूद्र कुमार…

दुर्ग / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार सेवा सहकारी समिति मार्यादित, करंजा भिलाई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने 1 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत किसान कुटीर भवन, बाजार चौक सीमेंटीकरण कार्य, चबुतरा शेड निर्माण, हाई स्कूल में वाचनालय भवन, सांस्कृतिक भवन चौक सीमेंटीकरण, शीतला तालाब में शेड निर्माण, पुलिया निर्माण, रोड का सीमेंटीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर गुरू रूद्र कुमार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध से अवगत कराया।

उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अंतरित की गई द्वितीय किश्त के बारे में भी चर्चा की। जिसमें उन्होंने बेरोजगारी भत्ता द्वारा प्रदाय की जा रही 25 सौ रूपए की राशि का उपयोग युवा सकारात्मक दिशा में करें इस बात पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्रियान्वित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ मिलेट मिशन, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम शालाएं, हाट-बाजार क्लीनिक,

रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त दवा उपलब्ध कराने की धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग इत्यादि पर चर्चा की और बताया कि इससे राज्य की बड़ी आबादी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत, देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष, जनपद पंचायत, राजेन्द्र साहू जी, अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड, विशेष अतिथि श्रीमती हिरामणी देशमुख, सभापति उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button