दुर्ग / नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत 5 रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 13 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। नगर पालिका निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर नगर, वार्ड क्रमांक 02 स्मृति नगर, वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 04 एवं वार्ड क्रमांक 36 खुर्सीपार जोन 1 सहित 5 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें रिक्त है। खाद्य नियत्रंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन उ.मू. की दुकानों का आबंटन ऐसे अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को किया जाना है, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हों तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।
दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक स्थानीय वार्ड में कार्यरत संस्थाएं क्रमशः स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम एवं वन सुरक्षा समितियां 13 जून 2023 तक कार्यालयीन समय तक स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति अथवा साधारण डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), दुर्ग में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तावेजों सहित विहित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात विभिन्न स्त्रोतों से कार्यालय को प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे