छत्तीसगढ़दुर्ग

डिप्टी सेक्रेटरी राहुल पचौरी ने जिले के सैजेस स्कूलों का किया निरीक्षण…

दुर्ग / राहुल पचौरी डिप्टी सेक्रेटरी भारत शासन नई दिल्ली के द्वारा दुर्ग जिले के आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया गया। पचौरी द्वारा सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाटन का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उनके द्वारा अटल टिंकरिंग लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायो लैब, पुस्तकालय आदि में जाकर बच्चों से चर्चा की गई ।बच्चों द्वारा पुस्तकालय में पढ़े हुए पुस्तकों की जानकारी लेते हुए उन्होंने बच्चों को स्वयं कहानी की पुस्तके निकालने को कहा गया। भौतिक प्रयोगशाला में बच्चों द्वारा वर्नियर कैलिपर्स के माध्यम से वस्तु की लंबाई की गणना कराई गई ।

इसी प्रकार बायोलॉजी लैब में उनके द्वारा मानव शरीर तंत्र के मॉडल पर विभिन्न जानकारियां बच्चों के माध्यम से ली गई। अटल टिंकरिंग में बच्चों द्वारा चश्मा के मॉडल का निर्माण कराया गया। उसके पश्चात स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामगांव एम का प्रवास किया गया।वहां उन्होंने सभी शिक्षकों से एफ एल एन, निपुण भारत, दीक्षा एप तथा निष्ठा के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने पुस्तकालय में एक छात्रा से पढ़ी हुई कहानी का सारांश जाना। यहां उन्होंने इंटरएक्टिव बोर्ड के संबंध में बच्चों को डेमोंसट्रेशन करने कहा।

केमिस्ट्री लैब में विभिन्न सलूशन के बारे में जानकारी लैब असिस्टेंट से प्राप्त की। कंप्यूटर कक्ष में बच्चों द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न आकृतियों का निर्माण कराया जिसे बच्चों ने करके दिखाया।इस स्कूल से वे काफी प्रभावित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवम् हिंदी माध्यम स्कूल परिकल्पना को विस्तार से बताया गया।उनके द्वारा इस योजना से लाभान्वित बच्चों की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।उन्होंने बताया कि जिले में डिजी दुनिया के अंतर्गत144 विद्यालयों में आईसीटी डिजिटल क्लास तथा स्मार्ट क्लास संचालित है जिनके 1011 शिक्षकों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिले के 4 हायर सेकेंडरी स्कूल में दो वर्षीय रोजगार उन्मुखी व्यवसायिक शिक्षा संचालित है।जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे द्वारा समग्र शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पचौरी जी को दी गई।उन्होंने पीएम में चयनित स्कूल,बालवाड़ी,समग्र शिक्षा द्वारा संचालित संदीपनी तथा संजीवनी छात्रावासो आदि के बारे में अवगत कराया।इस भ्रमण के दौरान पाटन के विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले,एपीसी विवेक शर्मा,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे,बीआरसी खिलावन चोपडिया,संकुल समन्वयक ललित बिजौरा सहित दोनो विद्यालय के प्राचार्य एवम् उनके स्टाफ के सदस्यगण उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button