छत्तीसगढ़ की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर बनी…

कुंभ करनी नींद से जागे भाजपा नेता बताएं कि रमन सिंह के कार्यकाल में कितनी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए भाजपा नेता गौठान जाकर गौ सेवा करें न की राजनीति करने का प्रयास करें। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा गौधन न्याय योजना प्रारंभ करने के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर बनी है। गोबर विक्रय के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट खाद ,दीया गमला, गोबर पेंट, गौकास्ट ,अगरबत्ती सहित अनेक तरह के उत्पाद बनाने का काम गौठान में छत्तीसगढ़ की महिलाएं कर रही हैं उससे मिलने वाली राशि से अपने परिवार का पालन पोषण,
बच्चों को अच्छी शिक्षा और जीवन में सुधार लाने का काम इन 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं ने किया है एक ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महिलाओं को रोजगार देने एवं आर्थिक रूप मजबूत करने हेतु गौधन न्याय योजना, सी मार्ट, गढ़कलेवा, रीपा, सहित अनेक योजनाएं लागू कर रही है। वहीं भाजपा द्वारा गौठान का विरोध कर महिलाओं से रोजगार छीनने का काम कर रही है। भाजपा नेताओं का कृत्य महिला विरोधी होने के साथ-साथ उनके रोजगार छीनने वाली राजनीति है जिसे छत्तीसगढ़ की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे