छत्तीसगढ़रायपुर

संस्कृति मंत्री आज राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ…

रायपुर / संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज सवेरे 10 बजे राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा। शुभारंभ अवसर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, निगम-मंडल एवं आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर निगम रायपुर के महापौर और सभापति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। रामायण मंडली प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और 29 मई तक चलेगा।

संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दिवस 27 मई को रामायण मंडली प्रतियोगिता रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले के मध्य होगी। दूसरे दिन 28 मई को बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और धमतरी जिले के बीच होगी, वहीं तीसरे दिन 29 मई को कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के मध्य होगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button