अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब जप्त: नशे के कारोबारियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी…

 दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर- संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम के द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विशेष सुत्र भी लगाये गये थे।

इस दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि कैलाश नगर तितुरडीह नाले के पास एक व्यक्ति शराब का विक्रय कर रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर बताये हुलिये के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर-1 की 24 नग बम्पर बॉटल जिसमें 18 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब एवं देशी मशाला पौवा 112 नग जिसमें 20.160 बल्क लीटर देशी शराब एवं विक्रय रकम 1750/ रू. जुमला कीमती 33678/ जत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक क्रांति शर्मा, शकील खान, एवं दुर्ग सिविल टीम से, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर की उल्लेखनीय भूमिका रही। अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर-1 की 24 नग बम्पर बॉटल जिसमें 18 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 19608/ रू. एवं देशी मशाला पौवा 112 नग जिसमें 20. 160 बल्क लीटर देशी शराब कीमती 12320/ रू एवं विक्रय रकम 1750/ रू. जुमला कीमती 33678/.

आरोपी का नाम – पवन यादव पिता पदुमलाल यादव उम्र 38 साल साकिन कैलाश नगर तितुरडीह जिला दुर्ग (छ0ग0)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button