अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

अवैध रूप से ब्राउन शुगर बिक्री करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भिलाई / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के निर्देशन में समय-समय पर अवैध रूप से नशीली पदार्थ के खरिद बिकी पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है कि उसी तारतम्य में दिनांक 24.05.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास एक्टिवा वाहन क्र० सीजी 07 / बी.बी / 8665 रंग लाल में संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो अवैध रूप से नशीली पदार्थ का विक्रय करने की सूचना पर श्रीमान निखिल रखेचा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मिलाई नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु टीम गठित कर मौके पर भेजी गयी। तत्काल मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ पर अपना नाम दिपक सिंह उर्फ दीपु पिता भगवत सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन कैम्प-01 भिलाई का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी पर वाहन क० सीजी 07 / बी. बी / 8665 के डिक्की में रखे 38 नग पुड़िया में ब्राउन शुगर कि कुल बनज 6.410 ग्राम किमती 32,000/- रूपये नगदी 850 रूप्ये कुल जुमला किमती 32850/- रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 21 (ए) 27 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0क0- 96/2023 धारा 21 (ए) 27 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर से सउनि0 राजेश मणी सिंह, सउनि० केसेन्द्र सिंह चौहान, आर0 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 761 दुर्गेश राजपुत, आरक्षक 550 सुरेश यादव की सरहानीय भूमिका रही।

नाम – आरोपी दिपक सिंह उर्फ दीपु, पिता – भगवत सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन कैम्प- 01भिलाई

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button