अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

शादी का प्रवलोभन देकर लगातार किया दुषकर्म, नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

दुर्ग / आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एक नाबालिक ने थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा मे उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि आरोपी वेद प्रकाश निषाद उम्र 20 साल निवासी सिरसा खुर्द चौकी जेवरा सिरसा के द्वारा शादी का प्रवलोभन देकर लगातार दुषकर्म किया है कि रिपोर्ट पर थापा पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा मे अपराध क्रमांक 189/2023 धारा 376 (2) (ढ), 376 ( 3 ) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट अपराध कायम किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, के द्वारा महिलाओ से संबंधित अपराध मे त्वरित कार्यवाही के लिए टीम गठित कि गई श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय वैभव बैंकर के मार्ग निर्देशन मे टीम के द्वारा अपराध कायमी के चंद घण्टे बाद आरोपी वेद प्रकाश निषाद पिता मनबोध निषाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिरसा खुर्द पुलिस चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवादास भारती प्रधान आरक्षक रोशन सिंह भुवाल क्रमांक 1383, आरक्षक 1256 महिपाल यादव, आरक्षक दीपक जॉन क्रमांक 881 एवं आरक्षक वशीम खान क्रमांक 969 उल्लेखनीय है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button