
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ आधार कार्ड अपग्रेड करने के लिए शहर के वार्डो में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शिविरों में आज 140 आयुष्मान कार्ड एवं 90 आधार कार्ड अपडेट किया गया।सोमवार 22 मई को भी शिविर सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड दुर्ग में किया गया है।इसके अलावा वार्ड क्रमांक 23, 24, 25 व 26 में,यादव छात्रावास बांसपारा में वार्ड 27,28 एवं 29 के लिए और दिगम्बर धर्मशाला सदर बाजार में वार्ड 30,31एवं 32 के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आयुष्मान व आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।इसके अलावा दिनाँक 23 मई दिन मंगलवार एवं 24 मई दिन बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल शनिचरी बाजार में वार्ड 33,34,35 और 36 के लिए,सामुदायिक भवन मीलपारा पानीटंकी के पास गंजपारा में वार्ड 37,38 एवं 39 के लिए,कसारीडीह प्राथ,शाला सांईमंदिर के सामने में वार्ड 40,41,42,43 और 44 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।