छत्तीसगढ़रायपुर

कलेक्टर के निर्देशन में सीएमओ व तहसीलदारों ने साफ सफाई कार्यों का किया निरीक्षण…

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर के निर्देशन में आज जिले के सभी नगरीय निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा सुबह से साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर की ओर से विगत सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की ओर से जिले में स्वच्छता के लिए किये जा रहें कार्यो की जानकारी लेते हुवे वर्षा ऋतु के पूर्व नालियों की साफ-सफाई करने के साथ ही नियमित रूप से पब्लिक प्लेस की साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, शौचालयों सहित पारा-मोहल्लों की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए थे।

जिसके परिपालन में जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में साफ सफाई का कार्य शुरू किया गया है। जिसका औचक निरीक्षण आज सभी सीएमओ की उपस्थिति में राजस्व अधिकारियों द्वारा किया गया। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में तेज बारिश से नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखते हुए साफ सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगरीय निकाय और राजस्व विभाग के संबंधित स्टाफ सहित आमजन उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button