
दुर्ग / उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ सतत विद्युत सप्लाई देने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा षहर के 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) फरीद नगर, भिलाई में 05 एम.व्ही.ए. का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज किया गया। जिससे भिलाई निगम के अंतर्गत कोहका जोन, सुपेला जोन, वैशालीनगर जोन में अवंतीबाई चौक, सिरसा रोड चांॅदनी चौक, गदा चौक सुपेला एवं गौतम नगर इत्यादि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री विद्युत अधोसरंचना विकास योजना के अंतर्गत संपादित इस कार्य को लगभग 72 लाख 81 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने के उद््देश्य से तत्परता से कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीªब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र फरीद नगर, भिलाई में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लगने से आसपास के लगभग 5500 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जामुलकर ने इसे सतत विद्युत आपूर्ति के लिए उत्कृष्ट कार्य बताते हुए अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर एवं कार्यपालन अभियंता भिलाई पश्चिम रुपेन्द्र कुमार चन्द्राकर तथा उनकी टीम की सराहना की।
जामुलकर ने उच्चदाब एवं निम्नदाब के समस्त बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान अविलंब करें। इससे विभाग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और विद्युत विकास के कार्याें को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान सहायक अभियंता टी.एन.बिजू, पी.एल.माहेश्वरी, नवीन वर्मा, मनीश चंद्रवंशी, निरंजन दास एवं दिनेश कुमार गुप्ता तथा कनिष्ठ अभियंता श्रीमती सोनम प्रजापति उपस्थित रहे।