छत्तीसगढ़भिलाई

वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित शहीद का क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन शहीद रजनीकांत एवम दल बहादुर के परिवारजन रहे मुख्य अथिति

भिलाई / वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित फ्लडलाइट क्रिकेट कॉर्पोरेट प्रोसॉफ्ट लीग, जिसे वीर शहीद स्मृति बहुउद्देशीय सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया जा कर स्पॉन्सर दुर्ग पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छत्तीसगढ़ की 16 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां उनके बीच तीन लीग मैच और फिर सेमीफाइनल फाइनल मैच खेला जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में पहला इनाम 2 लाख एवं द्वितीय इनाम 1 लाख का वह बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, फेयरप्ले, मैन ऑफ द मैच, फेयरप्ले टीम के अलग-अलग आकर्षक इनाम रखा गया है। टूर्नामेंट दिनांक 6 तारीख से शुरू होकर दिनांक 16 तारीख तक चलेगा।

टूर्नामेंट के छटवे दिवस पर शहीद आरक्षक रंजनीकांत के परिवार एवम शहीद दल बहादुर के परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, डॉ यशा उपेंद्र स्किन, हेयर लेजर स्पेशलिस्ट दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, एएसपी श्रीमती मीता पवार, सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर, सीएसपी भिलाई नगर निखिल रखेजा, सीएसपी उमेश गुप्ता , डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चंद्रा, एवम वरिष्ठ अधिकारियों एवम पत्रकारबंधु के साथ ग्राउंड में बने बॉल ऑफ ट्रिब्यूट में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, शहीद परिवारों का सम्मान कर ₹11000 के सम्मान चेक राशि प्रदाय की गई। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षक का केंद्र वॉल ऑफ ट्रिब्यूट है जिसमें जिला दुर्ग के शहीद हुए 31 वीर सपूतों के बारे में जानकारी देकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि प्रत्येक दिन दी जाती है। प्रत्येक दिन आर्केस्ट्रा के माध्यम से देशभक्ति के गीत सुनकर पूरे ग्राउंडमें देशभक्ति का माहौल रहता है दर्शकों की भावुकताभरी भीड़ देखते ही बनती है।

तत्पश्चात सातवे दिवस के प्रथम मैच में सिस्कोल vs एसबीआई के मध्य सम्मानीय शहीद परिवारों के द्वारा टॉस करा कर मैच प्रारंभ करवाया गया, जिसमें ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेकर एसबीआई को बैटिंग में आमंत्रित किया, जिसमे एसबीआई ने कुल 12 ओवर में कुल 84 रन 8 विकेट पर बनाएं। जिसको सिस्कोल की टीम के द्वारा 10.5 ओवर रन बना कर 6 विकेट से मैच जीता जिसमे मैन ऑफ द मैच देबू रहे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, मोमेंटो एवं चेक प्रदान किया गया।

द्वितीय मैच में सीजी फॉरेस्ट एवं पुलिस हेड क्वार्टर रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस हेड क्वार्टर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया सीजी फॉरेस्ट के टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस हेड क्वार्टर की टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई। और यह मैच सीजीफोरेस्ट ने 51 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच मनोज कश्यप रहे।

तृतीय मैच एम्स रायपुर एवं बीएसपी के मध्य खेला गया। एम्स रायपुर ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 93 रन का लक्ष्य दिया जिसे बीएसपी की टीम ने आसानी से 7.3 ओवर में 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सुनील रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button