अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

वित्तीय साक्षरता पर क्विज स्पर्धा संपन्न…

दुर्ग / रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहल से वित्तिय साक्षरता विषय पर उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए क्विज स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 मई 2023 को दुर्ग जिला में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप कुमार नायक के मार्गदर्शन में जिला के तीन विकासखंड से चयनित तीनों टीम के बीच में जिला स्तरीय अंतिम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग शिक्षा संभाग के मंथन हाल में किया गया।

सेक्टर 6 भिलाई सजेस स्कूल के शिक्षक सुश्री रितु वर्मा एवं सुश्री श्रुति तिवारी ने प्रतियोगिता का संचालन किया। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक गिरधर मरकाम, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महा प्रबंधक अदिति दुबे, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अमित घोष सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन की और विद्यार्थीओं को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किए।

प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अदिति दुबे ने घोषणा किया। सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल उतई के जेसिका कुर्रे एवम यामिनी रिगरी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, डीआएस सजेस पाटन स्कूल द्वितीय स्थान, सजेस बोरी धमधा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम विजेता को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के और से ट्रॉफी के साथ 10 हजार रू. के नकद, द्वितीय विजेता को 7 हजार 500 रू. के नकद, तृतीय विजेता को 5 हजार रू. के नकद इनाम प्रदान किए गए ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button